जांजगीर-चाम्पा. नैला क्षेत्र के पाली गांव में 11 केव्ही तार के करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. हादसे के बाद महिला के परिजन सदमे में है.
पुलिस के मुताबिक, पाली गांव की तयबुन निशा खेत में काम कर रही थी. इस दौरान 11 केव्ही का तरंगित तार टूटकर गिर गया और महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.