जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड 14 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी सीमा दिवाकर की मौत हो गई है. इस घटना ने सभी स्तब्ध कर दिया है, वहीं परिजन सदमे में हैं.
दरअसल, 25 दिन पहले सीमा दिवाकर का ऑपरेशन से प्रसव हुआ था. इस दौरान ऑपरेशन के टांकों में सूजन आ गई थी. इसके बाद सीमा दिवाकर की तबियत खराब रहती थी. फिर अधिक तबियत बिगड़ने पर सीमा दिवाकर को बिलासपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.