जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के शांति नगर के माइनर नहर में उत्तरा विश्वकर्मा की लाश मिली है. घटना की जानकारी डायल 112 की टीम को दी गई. फिर मौके पर पहुंचकर डायल 112 के आरक्षक अभिषेक जायसवाल ने थाना में सूचना दी और शव को नहर से बाहर निकलवाया. परिजन ने बताया कि मृतक उत्तरा विश्वकर्मा, मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था.



इसे भी पढ़े - Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह
दरअसल, सेमरा गांव के शांति नगर के 50 वर्षीय उत्तरा विश्वकर्मा के घर से 15 फीट की दूरी में माइनर नहर है, जहां उत्तरा विश्वकर्मा की लाश मिली है. मौके पर पहुंचकर पुलिया ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.






