जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के करूमहु गांव के खेत में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है.
दरअसल, करूमहु गांव के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर मुलमुला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और मृतक व्यक्ति की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल, व्यक्ति की मौत किस वजह से हुई है, अभी इसका पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.