समाज सेवा के प्रति ऐसा जुनून, चुनाव लड़कर जनता के लिए करना चाहती है कुछ अलग, उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली प्रीति गुप्ता ने क्या कुछ कहा… पढ़िए..

बलरामपुर. बलरामपुर के जनपद पंचायय रामचंद्रपुर से सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 3 से प्रीति गुप्ता चुनावी मैदान में है और उन्हें चुनाव चिन्ह के रूप में तराजू छाप दिया गया है. उनका कहना है कि लोगो का बेहतर जनसमर्थन मिल रहा है.



 

 

जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के क्षेत्र क्रमांक 3 के सदस्य प्रत्याशी प्रीति गुप्ता ने बताया कि उनके पिता बुद्धिनारायण गुप्ता लंबे समय से समाज के प्रति कार्य करते आ रहे हैं. इससे उन्हें प्रेरणा मिली और उनके मन में आया कि समाज और लोक हित में कार्य किया जाए. इस तरह उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि जनता का बेहतर जनसमर्थन मिल रहा है, यह उन्हें और भी हौसला देता है. निश्चित तौर पर चुनाव जीतने के बाद जनता के हित में और समाज के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे. आपको बता दें, प्रीति गुप्ता ने बॉटनी में उच्च शिक्षा प्राप्त किया है.

error: Content is protected !!