Baheradih News : 1 वोट से जीते जितेंद्र यादव, बरसों से चली आ रही पंचायत मुख्यालय में सरपंच तो आश्रित ग्राम बहेराडीह से उपसरपंच बनने की परंपरा

जांजगीर-चाम्पा. लोकतंत्र में एक वोट का बहुत बड़ा महत्व होता है। हार और जीत एक वोट से होती है। यह बात सच हुआ बलौदा ब्लॉक के जाटा पंचायत में, जहां पर 1 वोट से बहेराडीह गांव के जितेंद्र कुमार यादव उपसरपंच पद के लिए निर्वाचित हुए, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी जाटा निवासी कृष्णमुरारी राठौर जो 1 वोट से पराजित हो गए.



उपसरपंच निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त सचिव जमुना सिंह नेताम ने बताया कि ₹ पंचायत मुख्यालय में उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। उपसरपंच पद के लिए पंच बहेराडीह निवासी जितेंद्र कुमार यादव पिता दादूराम और जाटा गांव से कृष्णमुरारी राठौर पिता शांतिलाल आदि दो उम्मीदवार थे। बहेराडीह के पंच जितेंद्र कुमार यादव को 10 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी जाटा के पंच को मात्र 9 वोट मिले, जिससे बहेराडीह गांव के पंच जितेंद्र कुमार यादव को उपसरपंच पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 का मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा और सरपंच सावित्री रंजीत अजगल्ले ने किया निरीक्षण, सर्वे में सहभागी बनने ग्रामीणों से जनपद पंचायत अध्यक्ष ने की अपील

जितेंद्र यादव पहले भी रह चुके हैं उपसरपंच
उल्लेखनीय है कि बहेराडीह गांव के जितेंद्र कुमार यादव जो कि जाटा पंचायत में पिछले पंचवर्षी में उपसरपंच पद पर रह चुके हैं। पंचायत में उनके सक्रियता को देखते हुए पंचों ने मिलकर उन्हें दुबारा उपसरपंच बनाया है। इस दौरान शासकीय स्कूल के शिक्षक रामेश्वर सोनन्त समेत समाजसेवी डॉ सुरेश कुमार देवांगन, पूर्व सरपंच मूरित राम यादव,पंच मोहर साय,जीवन लाल बंजारे,रामकुमार पाटले,चन्दा सरवन कश्यप, ललित कंवर,और अन्य सभी निर्वाचित पंच उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : नरियरा के शासकीय कन्या हाईस्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया, वृक्षों में लगाया गया QR कोड, स्कैन करने से वृक्षों के बारे में मिली जानकारी

आश्रित ग्राम के 7 पंच संगठित
जाटा पंचायत में कुल 19 वार्ड है। जिसमें आश्रित ग्राम बहेराडीह में कुल संख्या 7 वार्ड है। लेकिन आश्रित गांव में कम से कम उपसरपंच बनाने की परंपरा को कायम रखते हुए जाटा और बहेराडीह के निर्वाचित पंचों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जितेंद्र कुमार यादव को एक बार फिर से उपसरपंच बनाया है।

error: Content is protected !!