सक्ती. चंद्रपुर नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए साफ-सफाई करने वाली मशीन खरीदी गई है, जिसे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन, उपाध्यक्ष रजनी तिलेश माली ने पूजा-पाठ की. इस दौरान नगर पंचायत चंद्रपुर के पार्षद भुवनेश्वर देवांगन, कपिल माली, संजय देवांगन, सुक्रिता निषाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.
नगर पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन और उपाध्यक्ष रजनी तिलेश माली ने कहा कि आज साफ-सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन, 6 मिनी टिप्पर, 1 नाला क्लीनिंग मशीन की पूजा की गई. जो क्षेत्र में साफ-सफाई में काम आएगी. इससे नगर पंचायत चंद्रपुर स्वच्छ होगा.