Chandrapur News : नगर पंचायत चंद्रपुर को स्वच्छ बनाने खरीदी गई मशीन, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन और उपाध्यक्ष रजनी तिलेश माली ने की मशीन की पूजा

सक्ती. चंद्रपुर नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए साफ-सफाई करने वाली मशीन खरीदी गई है, जिसे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन, उपाध्यक्ष रजनी तिलेश माली ने पूजा-पाठ की. इस दौरान नगर पंचायत चंद्रपुर के पार्षद भुवनेश्वर देवांगन, कपिल माली, संजय देवांगन, सुक्रिता निषाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.



नगर पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन और उपाध्यक्ष रजनी तिलेश माली ने कहा कि आज साफ-सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन, 6 मिनी टिप्पर, 1 नाला क्लीनिंग मशीन की पूजा की गई. जो क्षेत्र में साफ-सफाई में काम आएगी. इससे नगर पंचायत चंद्रपुर स्वच्छ होगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!