Janjgir News : आरसेटी में महिलाओं औऱ युवतियों को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही, 30 दिनों की ट्रेनिंग निःशुल्क और आवासीय..

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के ग्रामीण स्वरोगार प्रशिक्षण केंद्र यानी आरसेटी में महिलाओं औऱ युवतियों को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही है. 30 दिवसीय आवासीय और निःशुल्क ट्रेनिंग में 35 महिलाओं-युवतियों को कम्प्यूटर की जानकारी दी जा रही है.



ट्रेनिंग ले रही महिलाओं और युवतियों का कहना है कि कम्प्यूटर आज की जरूरत है और कम्प्यूटर सीखने से रोजगार की संभावना बढ़ जाएगी. आज के तकनीकी युग में हर जगह कम्प्यूटर जानने वालों की जरूरत है. इस ट्रेनिंग से निश्चित ही उन्हें लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

आरसेटी की ट्रेनर ने बताया कि महिलाओं के लिए कम्प्यूटर की ट्रेनिंग बहुत उपयोगी है. डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण सिंकू का कहना है कि यहां निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है, वहीं आवास, भोजन की व्यवस्था निःशुल्क है. यह ट्रेनिंग महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!