Janjgir News : आरसेटी में महिलाओं औऱ युवतियों को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही, 30 दिनों की ट्रेनिंग निःशुल्क और आवासीय..

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के ग्रामीण स्वरोगार प्रशिक्षण केंद्र यानी आरसेटी में महिलाओं औऱ युवतियों को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही है. 30 दिवसीय आवासीय और निःशुल्क ट्रेनिंग में 35 महिलाओं-युवतियों को कम्प्यूटर की जानकारी दी जा रही है.



ट्रेनिंग ले रही महिलाओं और युवतियों का कहना है कि कम्प्यूटर आज की जरूरत है और कम्प्यूटर सीखने से रोजगार की संभावना बढ़ जाएगी. आज के तकनीकी युग में हर जगह कम्प्यूटर जानने वालों की जरूरत है. इस ट्रेनिंग से निश्चित ही उन्हें लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़े -  Korba News : जैविक कृषि और पशुधन को बढ़ावा देने गांव में काम करेंगी दीदियां,बिहान की कृषि सखी और पशु सखियों को दी जा रही 13 दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण

आरसेटी की ट्रेनर ने बताया कि महिलाओं के लिए कम्प्यूटर की ट्रेनिंग बहुत उपयोगी है. डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण सिंकू का कहना है कि यहां निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है, वहीं आवास, भोजन की व्यवस्था निःशुल्क है. यह ट्रेनिंग महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : अड़भार चौकी पुलिस ने सट्टा खेलने वाले 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 14 सौ 10 रुपये जब्त, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!