Janjgir News : जिला पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण आज

जांजगीर-चाम्पा. जिला पंचायत जांजगीर के नवीन सभाकक्ष में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण आज 10 मार्च को सुबह 11 बजे होगा. जिला पंचायत में सत्यलता आनंदप्रकाश मिरी, निर्विरोध अध्यक्ष बनी है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर गगन जयपुरिया की निर्विरोध जीत हुई है.



आपको बता दें, जिला पंचायत में 17 सदस्य हैं. इनमें भाजपा के 13 और कांग्रेस के 4 सदस्य जीतकर आए हैं. इस तरह जिला पंचायत में बीजेपी की स्थिति मजबूत है. नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंदप्रकाश मिरी ने कहा भी है कि ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास तेजी से होगा. पेशे से इंजीनियर होने के नाते उन्होंने शिक्षा क्षेत्र पर फोकस करने की बात कही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : प्रेमी ने प्रेमिका को अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया था, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

error: Content is protected !!