Sakti Accident : कैथा में बाइक की ठोकर से व्यक्ति को आई गंभीर चोट, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी, केस दर्ज

सक्ती. “हसौद थाना क्षेत्र के कैथा गांव में बाइक की ठोकर से गंभीर रूप घायल व्यक्ति बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. पुलिस ने ठोकर मारने वाले बाइक चालक रघुवीर कश्यप के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, कैथा गांव के दुर्गेश कश्यप ने बताया कि उसके पिता खिकराम कश्यप शाम साढ़े 7 बजे दुकान के सामने रोड किनारे खड़े थे, उसी समय बिर्रा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने ठोकर मार दिया. ठोकर की वजह से गंभीर रूप से घायल उसके पिता बेहोश हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से घायल उसके पिता का इलाज चल रहा है. मामले में हसौद पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

इसे भी पढ़े -  CG School Timing Change: प्रदेश में गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, अब इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी

error: Content is protected !!