JanjgirChampa Murder Arrest : हत्या के मामले में फरार नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया, अन्य 2 लड़के की पहले हुई थी गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने अफरीद गांव में हत्या के मामले में फरार नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है और उसे किशोर न्यायालय में पेश किया है. एक दिन पहले भी 2 नाबालिग लड़के की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सड़क पर मामूली बात को लेकर नाबालिगों ने युवक को चाकू मारा था.



पुलिस के मुताबिक, 16 मार्च की रात्रि अफरीद गांव के आंगन कुमार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज किया था और जांच शुरू की थी. मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया था. इसके बाद संदेही नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्या की बात सामने आई. मामले में 2 नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था, वहीं 1 नाबालिग बालक फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : अड़भार चौकी पुलिस ने सट्टा खेलने वाले 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 14 सौ 10 रुपये जब्त, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!