Sakti Arrest : नहाने जा रही युवती का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी बेटे और मारपीट करने वाले पिता को बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने नहाने जा रही युवती का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी आकाश भैना और पीड़िता के पिता के साथ मारपीट करने वाले आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3), 351(4), 74 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, बाराद्वार थाना क्षेत्र की पीड़िता में बताया कि उसके नंबर पर आरोपी आकाश भैना, कॉल कर गलत बात करता था. जब वह तालाब नहाने जा रही थी, तब आरोपी ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ की और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. दूसरे दिन उसका पिता, आरोपी आकाश भैना को समझा रहा था, तभी आरोपी ने अपने पिता को बुलवाकर उसके पिता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. मारपीट की वजह से उसके पिता को चोट आई है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

बाराद्वार पुलिस ने छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी बेटे आकाश भैना और उसके पिता को गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!