Champa Big News : चाम्पा के हनुमान धारा मे हसदेव नदी पर उत्खनन, परिवहन कर रहे 1 चेन माउंटेन और 2 ट्रैक्टर को जब्त किया गया

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के हनुमान धारा में एसडीएम की टीम ने हसदेव नदी पर उत्खनन, परिवहन कर रहे 1 चेन माउंटेन और 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है. खनिज विभाग के द्वारा इससे पहले, जिले में रेत का उत्खनन-परिवहन करते 19 वाहनों को जब्त किया गया था.



दरअसल, हसदेव नदी में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम अलर्ट हुई है और पिछले 3 दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस तरह रेत माफिया में हड़कम्प है.

इसे भी पढ़े -  Akaltata Death : पोड़ीदल्हा गांव में घर की छत पर बुजुर्ग की मिली लाश, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत की आशंका, अकलतरा पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!