Janjgir News : नहर में मिली युवक की लाश, कल निकला था घर से, DDRF की टीम कर रही थी खोजबीन, नवागढ़ के नेगुरडीह गांव में मिली लाश, सारागांव का रहने वाला था मृतक युवक

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के नेगुरडीह गांव की नहर में युवक की लाश मिली है. DDRF की टीम द्वारा युवक की खोजबीन की जा रही थी. मृतक युवक का नाम नरेंद्र यादव है, जो नगर पंचायत सारागांव का रहने वाला था. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी.



दरअसल, कल शनिवार को सुबह के वक्त सारागांव के अपने घर से युवक नरेंद्र यादव निकला था. शाम के वक्त उसे रोगदा गांव के पास देखा गया था, फिर आज उसकी लाश नहर में मिली है. आशंका है कि युवक नरेंद्र यादव, नहाने या मुंह-हाथ धोने नहर में उतरा होगा और गिर गया होगा. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : जिले भर में आज 11 नवंबर को पुलिस की विशेष चेकिंग, इन जगहों में तैनात रहेगी पुलिस... जिले में आज यात्रा कर रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर..., हेलमेट नहीं पहनने और इन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, SP ने जांच और कार्रवाई का आदेश जारी किया... जानिए डिटेल में...

error: Content is protected !!