जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग तथा एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के तीन जिले के 38 किसानों को मधुमक्खी पालन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत किसानों को मास्टर ट्रेनर एसएस ठाकुर व दीनदयाल यादव की मौजूदगी में किसान स्कूल के संरक्षक समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
किसान स्कूल के संचालक व छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के कृषि क्षेत्र के ट्रेनर दीनदयाल यादव ने बताया कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार एमएस एमई ने किसानों की मांग पर किसान स्कूल में दो चरण में 15 दिवसीय मधुमक्खी पालन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय जिले के किसानों के अलावा कोरबा और सक्ती जिले के 38 किसानों को शामिल किया गया। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। वहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके किसानों को नाबार्ड के सहयोग से जगह का अवलोकन करने के पश्चात मधुमक्खी पालन हेतू पेटी व अन्य सामाग्री उपलब्ध कराए जाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्ति जिले के पलाड़ीकला से पुष्पा साहू, कोरबा जिले के सुखरीखुर्द से कविता मरावी, उषा मन्नेवार,मालती, सिंधरामपुर से ओमती मन्नेवार,सोनम मन्नेवार,उमरेली से दिनेश कुमार अनंत,बम्हनीडीह ब्लॉक के परसापाली से सविता पटेल, बलौदा ब्लॉक के सिवनी गांव से रूखमणी पांडेय, गौरी नामदेव, नंदिनी नामदेव, हेमन्त कुमार देवांगन,पूरन लाल देवांगन, लष्मीन बरेठ, श्यामा बाई देवांगन, सविता कश्यप,कोसमन्दा से रेवती यादव, बहेराडीह से पुष्पा यादव, साधना यादव, कंचन कश्यप, रामकुमारी यादव, दीपिका यादव, दुर्गेश्वरी यादव, चन्द्रकला कश्यप, सुखबाई कश्यप, पिंटू कश्यप, नेहा कश्यप, उर्मिला यादव, शकुंतला यादव,रानी यादव, सरोजनी यादव, दीप्ति झरना कश्यप, दीपिका गोंड़, कमलेश्वरी कश्यप, पुष्पा कुमारी यादव, ललिता यादव, साधना यादव आदि शामिल हैं।