जीवनधारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल को छग प्रदेश अध्यक्ष की भी मिली जिम्मेदारी

जांजगीर-चाम्पा. जीवनधारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरिओम शर्मा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल को उनकी कार्य और लगननशीलता को देखकर जीवनधारा नमामि गंगे के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. इसके लिये मनोज अग्रवाल ने उनका आभार एवं धन्यवाद दिया है और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिए गए दिशा-निर्देश अनुसार मां गंगा को समर्पित होकर निष्ठा भाव से कार्य करते रहेंगे और अध्यक्ष के निर्देशन में छत्तीसगढ़ की नदी तालाबों कुओं आदि जलस्त्रोतों को जिंदा रखने उसकी साफ सफाई, जल संचयन एवं जल संरक्षण का कार्य पूरी टीम एवं शासन प्रशासन के सम्बंधित संस्थानों के साथ पूरे राज्य का नाम एक ऩई उर्जा के साथ राष्ट्र पटल पर लिखने की कोशिश की जाएगी.



इसे भी पढ़े -  Korba Snake Rescue : घर में घुस गया नाग तो सहमे परिवार के लोग, फिर स्नेक रेस्क्यूर ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू...

error: Content is protected !!