सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के जामचुंआ गांव में पत्नी की गले को हंसिया में काटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति ठंडी राम उंराव के खिलाफ BNS की धारा 103 (1) के तहत कार्रवाई की है. मृतिका फुलेश्वरी बाई उंराव, आरोपी की दूसरी पत्नी थी.
दरअसल, जामचुंआ गांव के ठंडी राम उंराव और उसकी पत्नी फुलेश्वरी बाई उंराव के बीच चरित्र शंका को लेकर विवादित होता था. इस बात को लेकर पति ठंडीराम उंराव ने अपनी पत्नी फुलेश्वरी बाई की हंसिया से गले को काटकर हत्या कर दी. नगरदा पुलिस ने आरोपी पति ठंडी राम उंराव को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.