Sakti Murder Arrest : हंसिया से पत्नी के गले को काटकर हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, चरित्र शंका के चलते घटना को दिया अंजाम, जामचुंआ गांव का मामला

सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के जामचुंआ गांव में पत्नी की गले को हंसिया में काटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति ठंडी राम उंराव के खिलाफ BNS की धारा 103 (1) के तहत कार्रवाई की है. मृतिका फुलेश्वरी बाई उंराव, आरोपी की दूसरी पत्नी थी.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Constable Arrest : गांजा की अवैध रूप से बिक्री करने परिवहन करने वाले मुख्य आरोपी आरक्षक और एक अन्य नाबालिग बालक गिरफ्तार, 15 किलो 7 सौ ग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त

दरअसल, जामचुंआ गांव के ठंडी राम उंराव और उसकी पत्नी फुलेश्वरी बाई उंराव के बीच चरित्र शंका को लेकर विवादित होता था. इस बात को लेकर पति ठंडीराम उंराव ने अपनी पत्नी फुलेश्वरी बाई की हंसिया से गले को काटकर हत्या कर दी. नगरदा पुलिस ने आरोपी पति ठंडी राम उंराव को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : 12 जनवरी को खरौद के मिडिल स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित होगा 'रक्तदान शिविर', प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी होगा सम्मान...

error: Content is protected !!