Sakti Murder Arrest : हंसिया से पत्नी के गले को काटकर हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, चरित्र शंका के चलते घटना को दिया अंजाम, जामचुंआ गांव का मामला

सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के जामचुंआ गांव में पत्नी की गले को हंसिया में काटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति ठंडी राम उंराव के खिलाफ BNS की धारा 103 (1) के तहत कार्रवाई की है. मृतिका फुलेश्वरी बाई उंराव, आरोपी की दूसरी पत्नी थी.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी पूर्व पार्षद पति को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड में

दरअसल, जामचुंआ गांव के ठंडी राम उंराव और उसकी पत्नी फुलेश्वरी बाई उंराव के बीच चरित्र शंका को लेकर विवादित होता था. इस बात को लेकर पति ठंडीराम उंराव ने अपनी पत्नी फुलेश्वरी बाई की हंसिया से गले को काटकर हत्या कर दी. नगरदा पुलिस ने आरोपी पति ठंडी राम उंराव को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : BJP ऑफिस में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का किया गया सम्मान, सांसद कमलेश जांगड़े, जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!