Sakti News : एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, किसानों को 257 नग बैटरी चलित स्पेयर व 14 नग स्प्रिंकलर पाइप सेट का किया गया वितरण, जिला पंचायत अध्यक्ष दौपद्री कीर्तन चंद्रा, सभापति आयुष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल रहे मौजूद, स्पेयर पाकर किसानों में दिखी खुशी

सक्ती. छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग द्वारा जिला खनिज न्यास मंद संस्थान के तहत सक्ती जिले के किसानों को 257 बैटरी चलित स्पेयर व 14 स्प्रिंकलर पाइप सेट का वितरण किया गया. स्पेयर व पाइप सेट पाकर किसानों में काफी खुशी दिखी.



जिले के आर्थिक एवं कमजोर रूप किसानों को खेती में आगे बढ़ाने जिला खनिज न्यास मंद संस्थान के तहत कृषि सामग्री का वितरण किया गया है. यह किसानों के खेती के लिए काफी मददगार साबित होगा और किसान अपनी फसलों का अधिक उत्पादन कर सकेंगे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दौपद्री कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

error: Content is protected !!