Janjgir : अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह जारी, किए जा रहे अनेक जागरुकता कार्यक्रम… अधिकारी ने लोगों से कहा…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में ‘अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह’ मनाया जा रहा है. इसके तहत 14 से 20 अप्रेल तक विभिन्न जगहों पर जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. इस सप्ताह को मनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आगजनी की घटनाओं से बचाव के प्रति सतर्क एवं सजग बनाना है, जिससे जान-माल को नुकसान होने से बचाया और कम किया जा सके. इसके साथ ही, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू द्वारा लोगों से अपील की गई कि भीषण गर्मी की वजह से ज्यादातर आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से होती है, इसलिए अच्छी क्वालिटी के वायर का इस्तेमाल करने के साथ ही हर साल एक बार चेक जरूर करवाना चाहिए.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस साल भी अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. लोगों के बीच में फायर सेफ्टी अवेयरनेस को बढ़ाने कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके लिए हर दिन अलग-अलग तरीकों से जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. पहले दिन बाइक रैली निकाली गई. जगह-जगह पर मॉक ड्रिल कराना, पोस्टर, बैनर के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!