Champa Arrest : 4 लाख रुपये के निशीली सिरप, टेबलेट जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, चाम्पा पुलिस की कार्रवाई, जांजगीर के रहने वाले दोनों आरोपी

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने नशीली सिरप और टेबलेट खपाने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मामले में 360 नग सिरप और 35 हजार 4 सौ 80 नग टेबलेट जब्त किया है, जिसकी कीमत 4 लाख रूपये है. दोनों आरोपी अविनाश यादव और दुर्गेश यादव, जांजगीर के रहने वाले हैं. आरोपी अविनाश, चाम्पा के रेलवे ब्रिज के नीचे नशीले पदार्थो की बिक्री कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.



पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि चाम्पा के रेलवे ब्रिज के नीचे नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और अविनाश यादव को पकड़ा, साथ ही उसके कब्जे से 120 नग नशीली सिरप, 4 हजार 3 सौ 28 नग टेबलेट जब्त किया है. मामले में जब आरोपी से पूछताछ की गई तो दुर्गेश यादव के साथ मिलकर नशीली सिरप और टेबलेट खपाने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दुर्गेश से 240 नग नशीली सिरप, 28 हजार 5 सौ 60 टेबलेट जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार, तलाश कर रही पुलिस

इस तरह दोनों आरोपी के कब्जे से 360 नग नशीली सिरप, 35 हजार 4 सौ 80 नग नशीली टेबलेट जब्त किया है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है. मामले में NDPS एक्ट की धारा 21(C), 22, 29 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी अविनाश यादव, दुर्गेश यादव को गिरफ्तार किया है. मामले में दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

error: Content is protected !!