Dabhara News : अहिल्याबाई होल्कर की जन्मजयंती के अवसर पर में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित, छात्र-छात्राओं, स्वच्छता दीदियों और महिला समूहों को किया गया सम्मानित, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक कंवलधर साहू, नगर पंचायत सीएमओ, जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

सक्ती. नगर पंचायत डभरा में अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं, स्वच्छता दीदियों और स्व सहायता समूह की महिलाओं को श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सम्मानित होकर महिलाएं खुश नजर आई.



यहां कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक कंवलधर साहू ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का जीवन नारी शक्ति, नेतृत्व और सेवा भावना का प्रतीक है, और वर्तमान समय में महिलाओं को इसी भावना से आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. उन्होंने ने महिलाओं के जीवन में अनेक सुधार लाने का कार्य किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री और ई.डी. का पुतला, जमकर नारेबाजी

इस दौरान कार्यक्रम में डभरा नगर पंचायत सीएमओ बौद्धराम दिनकर, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल हेमचरण पटेल, डभरा जनपद पंचायत अध्यक्ष अरुणा सिदार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अंजू संजू पटेल, मंडल अध्यक्ष दिनेश बरेठ, नेतराम चंद्रा, पार्षद रामनाथ साहू, रजनी साहू, सुनंदा बरेठ, प्रेमलता साहू सहित स्कूल के शिक्षकगण, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पार्षदगण एवं आमजन उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!