Janjgir News : परिवहन विभाग के दफ्तर में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट को लेकर 2 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिला परिवहन अधिकारी ने कहा..

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के परिवहन विभाग के दफ्तर में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट को लेकर 2 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, ताकि जल्द से जल्द वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग सके और लोग जागरूक हों. विभाग की पहल से वाहन मालिकों को सहूलियत हुई और इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है.



जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 2019 से पहले के रजिस्टर्ड वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट का प्रावधान किया गया है. इसके तहत गाड़ियों में रिवेंड से नम्बर प्लेट लगाया जा रहा है. इससे नम्बर प्लेट में टेम्परिंग नहीं होती है, जिससे अपराध में कमी आएगी. उन्होंने बताया कि इसमें समय सीमा तक नम्बर प्लेट नहीं बदलने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. लोगों की सहूलियत के किए शिविर का आयोजन किया गया है, जिससे लोगों को आवेदन करने के लिए कोई समस्या ना हो और आसानी से नए नियम के तहत गाड़ियों में नम्बर प्लेट लग सके.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

आपको बता दें, परिवहन मंत्रालय द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा नम्बर प्लेट लगाया जा रहा है, लेकिन आवेदन के हिसाब से गाड़ियों में नम्बर प्लेट नहीं लग पा रहे हैं. इस बात को ध्यान रखते जिला परिवहन कार्यालय में भी शिविर लगाया गया है.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : भाजयुमो नेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल...

error: Content is protected !!