Janjgir News : आर्या मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक एंड एसेसरीज के ग्रेंड शुभारंभ के बाद ग्राहकों का मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

जांजगीर. जांजगीर के नेताजी चौक और कचहरी चौक के मध्य ‘आर्या मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक एंड एसेसरीज’ के ग्रेंड शुभारंभ के बाद ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. अक्षय तृतीया 30 अप्रेल को ग्रेंड ओपनिंग के बाद शॉप का बेहतर माहौल बन गया है. शॉप में अलग-अलग कम्पनी के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक चीजें उपलब्ध है. यहां ग्राहकों की पसंद का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.



आर्या मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक एंड एसेसरीज के संचालक गणेश गुप्ता ने बताया कि पिछले 15 बरसों से अधिक वक्त से ग्राहकों का भरोसा कायम है और शॉप के ग्रेंड ओपनिंग के बाद इस विश्वास को ज्यादा मजबूत रखने का प्रयास किया जा रहा है. शॉप में सभी कम्पनियों के आईफोन, जिसमें सैमसंग, ओप्पो, रियल मी, वीवो, मोटोरोला, नोकिया, माइक्रोमैक्स उपलब्ध है और एंड्रॉयड मोबाइल में भी विशाल संग्रह है.

इसे भी पढ़े -  Korba Big News : 2 शातिर महिला चोरों ने एक बीमा सखी एजेंट महिला के पर्स से 40 हजार रुपये पार कर दी, CCTV में हुई कैद, पुलिस ने दर्ज किया FIR, तलाश की जा रही...

इलेक्ट्रॉनिक आइटम में फ्रीज, कूलर, एसी, एलईडी टीवी, डिप फ्रिजर, वाशिंग मशीन, आलमारी, वाटर प्यूरीफइड, इनवर्टर, मिक्सी, कैश काउंटिंग मशीन, होम थियेटर, मिक्सर ग्राइंडर उपलब्ध है, जिसमें गोदरेज, एलजी, सैमसंग, वर्लपुल, लॉयड, सोनी, हायर, पैनासोनिक, वोल्टास कम्पनी की इलेक्ट्रॉनिक चीजें शॉप में उपलब्ध है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Accident Death : वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, 2 युवक की हालत गम्भीर, चन्द्रपुर क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!