JanjgirChampa Arrest : खरौद नगर पंचायत के उपाध्यक्ष महेश्वर यादव से मारपीट का मामला, घर में घुसकर तोड़फोड़ करते की थी मारपीट, 3 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, 1 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, 20 अप्रेल को हुई थी घटना

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने नगर पंचायत खरौद के उपाध्यक्ष महेश्वर यादव से मारपीट करने वाले फरार 3 आरोपी समीर यादव, साहिल यादव, स्वप्निल यादव को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 191(2), 333, 296, 351(2), 115(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है. पूर्व में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं एक अन्य आरोपी अब भी फरार है. सभी गिरफ्तार आरोपी, खरौद के रहने वाले हैं और आपस मे रिश्तेदार हैं.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

खरौद नगर पंचायत के उपाध्यक्ष महेश्वर यादव ने शिवरीनारायण थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह राहौद तहसीलदार के कहने पर उनके साथ खरौद में अतिक्रमण संबधी सर्वे करने गया था. इसी बात को लेकर मोहल्ले के सुधीर यादव, सुशील यादव, साहिल यादव, स्वप्निल यादव, समीर यादव सभी ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए थे. शिवरीनारायण पुलिस ने फरार 3 समीर यादव, साहिल यादव, स्वप्निल यादव को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Fraud Jail : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने का मामला, आरोपी पिता और उसके बेटे को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, अन्य लोगों की संलिप्तता पर हो रही जांच, ...और भी हो सकती गिरफ्तारी...

error: Content is protected !!