जांजगीर-चाम्पा. जिले में महुआ शराब और देशी शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और जांजगीर, अकलतरा, नवागढ़ थाना क्षेत्र में 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों से 16 लीटर महुआ शराब और 32 पाव देशी शराब जब्त किया है. इससे एक दिन पहले, जिले के 4 थाना क्षेत्रों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 76 लीटर महुआ शराब को जब्त किया था.
पुलिस ने जांजगीर के भांठापारा में कार्रवाई की और कृष्णकुमार यादव के कब्जे से 32 पाव देशी शराब किया गया है. इसी तरह, अकलतरा पुलिस ने आरोपी कुलदीप चेलकर के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया है, वहीं नवागढ़ पुलिस ने आरोपी गौतम सूर्यवंशी के कब्जे से लीटर महुआ शराब जब्त किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्रवाई की है.