JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब और देशी शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक दिन पहले 6 आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. जिले में महुआ शराब और देशी शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और जांजगीर, अकलतरा, नवागढ़ थाना क्षेत्र में 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों से 16 लीटर महुआ शराब और 32 पाव देशी शराब जब्त किया है. इससे एक दिन पहले, जिले के 4 थाना क्षेत्रों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 76 लीटर महुआ शराब को जब्त किया था.



इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

पुलिस ने जांजगीर के भांठापारा में कार्रवाई की और कृष्णकुमार यादव के कब्जे से 32 पाव देशी शराब किया गया है. इसी तरह, अकलतरा पुलिस ने आरोपी कुलदीप चेलकर के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया है, वहीं नवागढ़ पुलिस ने आरोपी गौतम सूर्यवंशी के कब्जे से लीटर महुआ शराब जब्त किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!