Malkharouda News : DMF के तहत किसानों को 205 बैटरी चलित स्प्रेयर, 16 स्प्रिंकलर सेट का किया गया वितरण, किसानों के चेहरे में दिखी खुशी, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कहा, ‘खेती करने में किसानों को मिलेगी मदद’, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

सक्ती. मालखरौदा में जिला खनिज संस्थान न्यास मद अंर्तगत किसानों को 205 बैटरी चलित स्प्रेयर, 16 स्प्रिंकलर सेट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के हाथों सामग्री का वितरण किया गया. स्प्रेयर व स्प्रिंकलर सेट मिलने पर किसानों के चेहरे में खुशी दिखी. आधुनिक कृषि यंत्र मिलने से अब किसानों को खेती कार्य करने में आसानी होगी.



मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे इन उपकरणों से किसानों की आमदनी दोगुनी होगी और खेती में पैदावार में ज्यादा मुनाफा मिलेगा.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

इस मौके पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित एवं विकास को लेकर लगातार काम कर रही है, जिससे उनके जीवन में बदलाव लाया जा सके. खेती किसानी में इस मशीनों के उपयोग करने से किसानों को कम समय, कम मेहनत में ज्यादा फायदा होगा. इससे उन्हें ज्यादा आमदनी से आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

इस दौरान कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रंजीत अज्जगले, ललिता अशोक डहरिया, सभापति कृषि समिति, मनोज डगसेना सभापति, मालिक राम सभापति, निर्मल, संतोष नेताम, अमरीक धीरहे, आंनद मोहन, मनहरड़ कमलेश, जगदीश चंद्रा, जिवेंद्र गबेल, रामवतीं वर्मा, चक्रधर साहू, चंद्रकला, जुवान गबेल, राजेश, राजेन्द्र चंद्रा, मुंशी विजय श्याम नायक आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद थे.

error: Content is protected !!