Malkharouda News : छपोरा में महाराणा प्रताप जी की जंयती एवं वीर सैनिकों के लिए किया गया दीप प्रज्वलित, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, कहा, ‘युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप से लेनी चाहिए प्रेरणा’

सक्ती. मालखरौदा क्षेत्र के छपोरा गांव में महाराणा प्रताप जी की जयंती एवं वीर सैनिकों के लिए दीप प्रज्वलित किया गया. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान कोरबा विभाग के विभाग प्रचारक योगेश्वर साहू, बाबूलाल डनसेना, देव कुमार साहू एवं समस्त स्वयं सेवक, ग्रामीण मौजूद थे.



कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू ने कहा कि कहा कि आज के युवा पीढ़ी को राष्ट्र के स्वाभिमान व उसकी अस्मिता के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले महाराणा प्रताप जी से प्रेरणा लेनी चाहिए. जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए दुश्मनों के सामने घुटना नहीं टेका. उनका जीवन संघर्षों से भरा था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : घर के भीतर अधेड़ का शव मिला, बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस...

error: Content is protected !!