जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिसदा गांव के मंडी के पास किराना दुकान से अज्ञात चोरों ने नगदी और एक मोबाइल की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, पचरी गांव के पुनीत महिपाल ने बताया क़ि उसके गांव की मंडी के पास किराना दुकान है. दुकान में बिक्री की रकम 15 हजार और 1 मोबाइल को रखा था. बाद में वापस आकर देखने पर गल्ले से अज्ञात चोरों ने 15 हजार की नगदी और एक मोबाइल की चोरी कर ली गई थी. रिपोर्ट दर्ज कर नवागढ़ पुलिस जांच में जुटी हुई है.