Sheorinarayan Arrest : शिवरीनारायण पुलिस ने ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 1 नाबालिग बालक निरुद्ध, आरोपियों से ट्रॉली एवं घटना में प्रयुक्त बाइक, ट्रैक्टर इंजन जब्त

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपी दुर्गा प्रसाद लहरे को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है, वहीं 1 नाबालिग बालक को निरुद्ध कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, लोकनाथ मानिकपुरी ने बताया कि शिवरीनारायण के शबरी चौक के पास ट्रैक्टर का शो रूम है, जहां पर ट्रैक्टर की ट्रॉली को खड़ी रखता है. अज्ञात चोरों 21 से 22 मई की रात को ट्रैक्टर की ट्रॉली की चोरी कर ली थी. अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आयुर्वेद विभाग में औषधालय सेवक के 10 पदों पर हो रही भर्ती, वरीयता सूची में 10 अभ्यर्थी के 100 फीसदी अंक, उठे सवाल, अफसर और विधायक ने कहा...

जांच के दौरान पुलिस ने बलौदा के चंदनिया के रहने वाले दुर्गा प्रसाद लहरे को गिरफ्तार किया है और चोरी में शामिल 1 नाबालिग बालक को निरुद्ध कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई ट्रैक्टर की ट्रॉली और घटना में प्रयुक्त बाइक, ट्रैक्टर इंजन को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!