JanjgirChampa Suspend : ASI को SP विजय पांडेय ने किया निलंबित, …इस वजह से हुई ASI पर बड़ी कार्रवाई…

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना में पदस्थ ASI नरेंद्र डिक्सेना को एसपी विजय पांडेय ने निलंबित कर दिया है और पुलिस लाइन भेज दिया है.



एसपी विजय पांडेय को शिकायत मिली कि मोबाइल और रुपये की लूट के मामले में ASI नरेंद्र डिक्सेना ने लापरवाही बरती है. मामले में मारपीट की मामूली धारा के तहत एफआईआर की गई थी. इसे एसपी विजय पांडेय ने गम्भीरता से लिया और ASI नरेंद्र डिक्सेना को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!