Champa Big Update : हसदेव नदी में डूबे युवक की लाश 22 घण्टे बाद मिली, बच्चे को बचाते कल डूबा था युवक, रेस्क्यू के लिए पहुंची थी SDRF और DDRF की टीम, चाम्पा के हथनेवरा गांव का मामला

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के हथनेवरा गांव की हसदेव नदी में बच्चे को बचाते डूबे युवक की लाश 22 घण्टे बाद मिल गई है. मृतक युवक जा नाम लक्ष्मीनारायण साहू है, जो हथनेवरा गांव का है.



हसदेव नदी में युवक के डूबने की सूचना के बाद कल मौके पर चाम्पा पुलिस और DDRF की टीम पहुंची थी. फिर दोपहर में SDRF की टीम पहुंची थी और यहां रेस्क्यू कर युवक की खोजबीन की जा रही थी. कल देर शाम तक खोजबीन में युवक का पता नहीं चला था. आज सुबह 22 घण्टे बाद घटनास्थल के पास ही युवक की लाश मिली. इसके बाद शव को हसदेव नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!