JanjgirChampa Arrest : फर्जी तरीके से म्युल अकाउंट संचालित करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, खाता में 27 लाख 83 हजार रुपये प्राप्त किया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से म्युल अकाउंट संचालित करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने यूको बैंक में खाता खुलवाकर 27 लाख 83 हजार की राशि प्राप्त की थी. एक आरोपी का नाम रवि खूंटे है, जो मेहंदी गांव का है तो दूसरा आरोपी धनेश्वर साहू है, जो सरखों का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 318 ( 4 ), 3 ( 5 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : बिर्रा थाना प्रभारी हटाए गए, इन्हें मिली जिम्मेदारी, SP ने आदेश जारी किया...

दरअसल, पुलिस के साइबर समन्वय केंद्र समन्वस पोर्टल में म्युल अकाउंट की शिकायत मिली. इसके बाद पुलिस ने नैला के यूको बैंक में सम्बंधित खाता की जांच की तो 27 लाख 83 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर होने की बात सामने आई. इस रकम को गलत तरीके से प्राप्त किया गया था. इस तरह पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है. म्युल अकाउंट मामले में जिले की यह पहली कार्रवाई है. एसपी विजय पांडेय का कहना है कि आगे भी शिकायत आएगी तो कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Big Arrest : म्यूल अकाउंट के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, फरार 3 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, कल 6 आरोपी की हुई थी गिरफ्तारी, 16 खातों में 31 लाख लेनदेन की जानकारी मिली, दूसरे प्रदेशों में गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहे थे खाते

error: Content is protected !!