जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने हत्या की नीयत से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी का नाम ओमप्रकाश भैना है, जो कोसा गांव का रहने वाला है.



दरअसल, ओमप्रकाश भैना ने गांव के डोलो यादव से मारपीट की थी. इस पर किशोर साहू ने ओमप्रकाश को समझाया था. इस बात से नाराज होकर ओमप्रकाश भैना ने डंडे से किशोर साहू पर प्राणघातक हमला किया था. इससे किशोर साहू को गम्भीर चोट आई है. रिपोर्ट पर मुलमुला पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश भैना को गिरफ्तार किया है.






