JanjgirChampa Big News : 4 साल के स्पेशल चाइल्ड के लापता होने के बाद मचा हड़कम्प, 8 घण्टे बाद सुरक्षित मिला तो परिजन और पुलिस ने ली राहत की सांस, गांव पहुंचे SP और ASP…, ट्रेन से बिलासपुर कैसे पहुंचा स्पेशल चाइल्ड, जांच कर रही पुलिस…

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया गांव से 4 साल का स्पेशल चाइल्ड अचानक लापता हो गया. परिजन ने पहले खोजबीन की, लेकिन बच्चे का जब पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और SP विजय पांडेय, ASP उमेश कश्यप समेत पुलिस टीम पकरिया गांव पहुंची और कई टीम बनाकर बच्चे की खोजबीन शुरू की गई. इस तरह 4 घण्टे तक पुलिस ने बच्चे की तलाश की और जब बच्चे की तस्वीर सर्कुकेट की गई तो पता चला कि बच्चा, बिलासपुर स्टेशन में TT को मिला है और उसे मातृछाया में रखा गया है. इसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई कि स्पेशल चाइल्ड, आखिर ट्रेन से कैसे बिलासपुर तक पहुंचा ? अब इस बात की पुलिस जांच कर रही है और CCTV खंगाला जा रहा है, ताकि बच्चे के बिलासपुर तक पहुंचने की जानकारी सामने आ सके. इस मामले की पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जांच की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : सास पर प्राणघातक हमला, शराब के नशे में दामाद ने घटना को दिया अंजाम, आरोपी दामाद गिरफ्तार

दरअसल, नवागढ़ से बंशीलाल कश्यप, पकरिया गांव में षष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ पहुंचा था और यहां दोपहर में 4 साल का स्पेशल चाइल्ड अचानक लापता हो गया. गांव से बच्चे के अचानक लापता होने के बाद हड़कम्प मच गया. बाद में, पुलिस को जब सूचना मिली तो बच्चे की तलाश शुरू की गई. करीब 8 घण्टे बाद बच्चे के बिलासपुर में सुरक्षित होने की खबर मिलने के बाद परिजन और पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन पुलिस की जांच जारी है और पता किया जा रहा है कि आखिर, 4 साल का स्पेशल चाइल्ड, ट्रेन से बिलासपुर तक पहुंचा कैसे ?

इसे भी पढ़े -  Janjgir School : ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में ग्रीन डे पर विशेष गतिविधि आयोजित

error: Content is protected !!