JanjgirChampa Bike Accident : अफरीद गांव में 2 बाइक में टक्कर, दोनों बाइक सवार को आई गम्भीर चोट, चाम्पा के बीडीएम अस्पताल में भर्ती

जांजगीर चांपा. सारागांव थाना क्षेत्र के अफरीद गांव के NH-49 पर दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक चालक को गंभीर चोट आई है. डायल 112 की टीम के द्वारा दोनों घायलों को चांपा के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया है.



जानकारी के अनुसार, एक बाइक चांपा की ओर से बाराद्वार की ओर जा रही थी, वहीं दूसरी बाइक चांपा की ओर से बाराद्वार की ओर जा रही थी, तभी अफरीद गांव पहुंचे हुए थे कि दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक चालक को गंभीर चोट आई है. डायल 112 की आरक्षक राघवेंद्र और चालक गोपेश कुमार के द्वारा दोनों घायलों को चांपा के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया है, जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  Farmer Problem : बदहाल फरसवानी-लखाली नहर से होगी सैकड़ो गांव के खेतों की सिंचाई, बरसात में पानी के दबाव में कभी भी फूट सकती है जर्ज़र नहर

error: Content is protected !!