Malkharouda News : सद्भावना भवन में दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण तथा UDID कार्ड पंजीयन शिविर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रमौतीन बंजारे, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा रहे मौजूद, बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने शिविर का उठाया लाभ

मालखरौदा. सद्भावना भवन में दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण, आंकलन, सहायक उपकरण हेतु मूल्यांकन तथा UDID कार्ड पंजीयन शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रमौतीन बंजारे, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस दौरान हितग्राहियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 6 माह के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा, प्रथम श्रेणी न्यायालय का फैसला

इस मौके पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने बताया कि शासन की ये महत्वकांक्षी योजना है. जो गांव-गांव में दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने एवं उनके यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु यह शिविर आयोजित की गई है. इससे सभी दिव्यांगजनों को शासन के इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!