Raipur : IBC24 मीडिया प्लेक्स का भव्य शुभारंभ, कई बड़ी हस्ती रहे मौजूद

रायपुर. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद न्यूज चैनल IBC24 अब अपने नये अवतार में दर्शकों से रूबरू हो चुका है। IBC24 के नवीन भवन पर आयोजित गरिमामयी समारोह में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने IBC24 मीडिया प्लेक्स का शुभारंभ करके न्यूज के नये युग का आगाज किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव , कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में जुड़े और उन्होंने IBC24 की इस नई उपलब्धि पर बधाई दी। इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के मंत्री राम विचार नेताम, लक्ष्मी राजवाड़े, टंक राम वर्मा, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज भी खास तौर पर मौजूद रहे। वहीं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, अमरजीत भगत, रमशिला साहू समेत कई विधायक, सांसद और जनप्रतिनिगणों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई । हर किसी ने IBC24 के वर्ल्ड क्लास टेक्नालॉजी पर आधारित ट्रांसमिशन सेटअप, भव्य स्टूडियो और न्यूजरूम की दिल खोलकर तारीफ की और इसे देश के अग्रणी मीडिया स्टूडियो के समरूप बताया।



अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ लोगों तक खबरों को पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाचार माध्यमों को तेजी की बजाए सटीकता पर जोर देना चाहिए क्योंकि एक अप्रमाणिक खबर के काफी दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने मीडिया को जनता की आवाज बताते हुए कहा कि उसे शासन-प्रशासन से सवाल जरूर पूछना चाहिए क्योंकि इन सवालों की बदौलत ही सरकार को जनता के मूड का पता चलता है। चिराग पासवान ने IBC24 की लोकप्रियता और पहुंच की तारीफ करते हुए कहा कि उनके छत्तीसगढ़ आने से पहले IBC24 की ख्याति उन तक पहुंच गई थी।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : बहेराडीह गांव के किसान स्कूल में धूमधाम से मनाया जाएगा हरेली का पर्व, बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मीडिया पर सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी होती है और उन्हें ये कहते हुए खुशी हो रही है कि IBC24 ने अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। मुख्यमंत्री साय ने IBC24 की अब तक की यात्रा की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में IBC24 अपने नये स्वरूप और विस्तार की बदौलत पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाएगा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने IBC24 के नये अवतार की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा शानदार स्टूडियो और सेटअप राष्ट्रीय स्तर के नामी न्यूज चैनल में भी दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर IBC24 का आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार होगा और वो कामयाबी की नई इबारत लिखेगा।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जांजगीर के छात्र-छात्राएं ने चतुर्थ चरण/हीरक पंख परीक्षण शिविर में लिया हिस्सा, सभी छात्र-छात्राएं हुए उत्तीर्ण

वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने IBC24 की तारीफ करते हुए कहा कि ये न्यूज चैनल समाचार का दूसरा नाम बन चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों को जब टेलिविजन पर समाचार देखना होता है तो वे ये नहीं कहते कि न्यूज चैनल लगा दो बल्कि ये कहते हैं कि IBC24 लगा दो। उन्होंने IBC24 ब्रांड की तारीफ करते हुए उससे आगे भी छत्तीसगढ़ के विकास में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी IBC24 को एक असरकारक न्यूज चैनल बताते हुए कहा कि IBC24 बदलाव करने की ताकत रखता है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने भी IBC24 की सकारात्मक पत्रकारिता की तारीफ करते हुए उसे विकास का अहम भागीदार बताया।

इससे पहले IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल ने अपने स्वागत भाषण में IBC24 की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि IBC24 अब तक जैसी जनसरोकारिता की पत्रकारिता करता आया है आगे भी वो इसी सोच के साथ अपनी यात्रा को जारी रखेगा। वहीं IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने IBC 24 मीडिया प्लेक्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ना केवल सेटेलाइट चैनल बल्कि वेबसाइट और यू ट्यूब चैनलों के जरिए भी IBC24 मीडिया ग्रुप की सर्वव्यापी पहुंच बन चुकी है। उन्होंने कहा कि एक मीडिया हाउस होने के नाते IBC24 सरकार की ओर से किए जा रहे अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएगा लेकिन उसे कहीं कोई कमी दिखेगी तो वो सरकारों से सवाल पूछने से भी नहीं हिचकिचाएगा। आभार प्रदर्शन IBC24 के सीओओ विवेक पारख ने किया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : घर मे घुसकर महिला पर हमला, आरोपी गिरफ्तार, हमला का आया था Live Video, महिला की हालत नाजुक, नवागढ़ थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!