Janjgir Child Death : तालाब में डूबने से 9 साल की बच्ची की मौत, नैला उपथाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना क्षेत्र के अवराईकला गांव में तालाब में डूबने से 9 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन सदमे में है और गांव में मातम का माहौल है. मृतक बच्ची का नाम साधना बिंझवार है.



पुलिस के मुताबिक, साधना बिंझवार, अपनी सहेलियों के साथ तालाब नहाने गई थी, जहां देर तक नहीं लौटने पर परिजन ने खोजबीन की. इसके बाद उसकी लाश तालाब में मिली. फिर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजन को सौंप दिया है. इधर, घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!