रायपुर. छग में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है और छग BJP ने फिर पोस्टर जारी किया है. जांजगीर-चाम्पा की अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद विजय खांडेल के खिलाफ रेप की FIR के बाद BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और BJP ने कहा है कि ‘कांग्रेस का एक और घिनौना चेहरा सामने आया है’.
दरअसल, दो दिन पहले महिला ने अकलतरा के कांग्रेस पार्षद विजय खांडेल के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी. FIR के बाद पार्षद फरार है. इधर, छग BJP ने पोस्टर जारी कर इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस तरह छग में महिला सम्बन्धी अपराध को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है.