CG Big News : छग में एक और पोस्टर वार, अकलतरा के कांग्रेस पार्षद के खिलाफ रेप की FIR के बाद BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा, BJP ने कहा, ‘कांग्रेस का एक और घिनौना चेहरा आया सामने’

रायपुर. छग में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है और छग BJP ने फिर पोस्टर जारी किया है. जांजगीर-चाम्पा की अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद विजय खांडेल के खिलाफ रेप की FIR के बाद BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और BJP ने कहा है कि ‘कांग्रेस का एक और घिनौना चेहरा सामने आया है’.



इसे भी पढ़े -  Raipur : श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त

दरअसल, दो दिन पहले महिला ने अकलतरा के कांग्रेस पार्षद विजय खांडेल के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी. FIR के बाद पार्षद फरार है. इधर, छग BJP ने पोस्टर जारी कर इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस तरह छग में महिला सम्बन्धी अपराध को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : होनहार क्रिकेटर मो. असद का चयन अंडर 14 छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) की प्लेट कम्बाइंर्ट (CSCS) टीम में हुआ

error: Content is protected !!