जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के शिव मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया और 1 दान पेटी की चोरी की गई है, वहीं दूसरी दान पेटी को तोड़ा गया है. सूचना के बाद डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है और मामले में सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है. साथ ही, CCTV खंगाला जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, लोगों ने मंदिर में चोरी की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने जांच की और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाई गई थी. फिलहाल, CCTV खंगाला जा रहा है और पुलिस की जांच जारी है.