जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के भिलाई गांव में स्थित महावीर कोलवाशरी की मनमानी से त्रस्त होकर भूविस्थापित मजदूरों ने मोर्चा खोल दिया है और 3 दिनों से गेट के सामने बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. भूविस्थापित मजदूरों के द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
दरअसल, महावीर कोलवाशरी के भूविस्थापित मजदूरों ने पिछले साल भी आंदोलन किया था, लेकिन फिर भी अब तक समस्या बनी हुई है. इसकी वजह से भूविस्थापित मजदूरों ने एक बार फिर आंदोलन शुरू किया है. विडम्बना है कि महावीर कोलवाशरी प्रबंधन को कोई मतलब नहीं है. इसके कारण मजदूरों की समस्या का निराकरण नहीं हो सका है.