कोरबा. मानिकपुर चौकी क्षेत्र में छत की सफाई के दौरान 11 केव्ही तरंगित तार की चपेट में आने से डॉक्टर कलीम रिजवी की मौत हो गई और उनकी पत्नी फिरदौस रिजवी भी करंट की चपेट में आई है, जिनका इलाज जारी है.
दरअसल, मानिकपुर चौकी क्षेत्र के दादर मार्ग में रहने वाले डॉक्टर कलीम रिजवी, छत की सफाई कर रहे थे. इस दौरान रॉड को उठाया और वह 11 केव्ही तरंगित तार के संपर्क में आ गया. इससे मौके पर ही डॉक्टर कलीम रिजवी की मौत हो गई, वहीं करंट की चपेट में आई उनकी पत्नी की हालत गंभीर है, जहां उनका इलाज जारी है.