जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. आरोपी का नाम श्रीराम यादव है और वह व्यासनगर गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, महिला घर में अकेली थी, तभी आरोपी युवक घर पहुंचा और छेड़छाड़ करने लगा. जब महिला चिल्लाने लगी तो आरोपी भाग निकला. पुलिस ने मामले ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.