जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव में करंट से युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम सनत यादव है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.
जानकारी के मुताबिक, सनत यादव कुछ काम करके घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में सड़क किनारे के खम्भे के पास फैले करंट की चपेट में आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे लेकर पामगढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है.