सक्ती. सक्ती पुलिस ने गांजा परिवहन के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. आरोपियों के कब्जे से 11 किलो गांजा, 2 मोबाइल, स्कूटी जब्त किया है, जिसकी कीमत 2 लाख 30 हजार रुपये है. 1 आरोपी गुलाब देवांगन, सक्ती का निवासी है, वहीं आरोपी उत्तम श्रीवास, रायगढ़ जिले का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि रायगढ़ की ओर से सक्ती की ओर स्कूटी में गांजा परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और बिना नम्बर प्लेट के स्कूटी को रुकवाया, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, जिसकी तलाशी लेने पर 11 किलो गांजा पुलिस के हाथ लगा. इसके बाद दोनों आरोपी गुलाब देवांगन और उत्तम श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. मामले में NDPS एक्ट की धारा 20 बी के तहत FIR दर्ज किया गया है.