जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने 13 किलो गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है. आरोपी का नाम आदर्श उर्फ शनि साहू है और वह बिलासपुर जिले के चकरभाठा का रहने वाला है. मामले का एक अन्य आरोपी फरार है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि शिवरीनारायण के शबरी चौक के पास एक व्यक्ति गांजा रखा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों के कब्जे से 13.335 किलो गांजा जब्त किया और आरोपी आदेश उर्फ शनि साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. मामले में NDPS एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत FIR दर्ज किया गया है.