जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने रात्रि में घर अंदर घुसकर पिकअप की चोरी का प्रयास करने वाले नाबालिग बालक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है. आरोपी बबलू देव मरकाम, बिलासपुर जिले और गोलू भट्ट, बलौदा के देवारपारा का रहने वाले है.
पुलिस के मुताबिक, कोटगढ़ गांव के शिव सिंह में बताया कि 5 अगस्त की देर रात को उसके घर में चोरी की नीयत से घर के बाहर दीवाल से कूदकर अंदर घुसे थे. घर में खड़े पिकअप की कांच को तोड़कर स्टार्ट करने का प्रयास कर थे. 1 अगस्त को उसके घर अंदर में खड़े ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी हुई थी और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया था.
जांच के दौरान अकलतरा पुलिस ने आरोपी गोलू भट्ट, बबलू देव मरकाम और एक अन्य नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से परिवहन में प्रयुक्त बाइक, चोरी में प्रयुक्त 2 नग लोहे की रॉड, चोरी की 1 बैटरी, 1 मोबाइल को जब्त किया है.