जांजगीर-चांपा. पंतोरा उपथाना क्षेत्र के पुरैना गांव में बाइक सवार व्यक्ति की बाइक से गिरने से मौत हो गई थी. पुलिस ने बाइक चला रहे शख्स के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, 8 जुलाई को बाइक में बहादुर बिंझवार और पंचराम बिंझवार, कंडरा गांव से पंतोरा जा रहे थे, तभी पुरैना गांव पहुंचे थे. इसी दौरान बहादुर बिंझवार के द्वारा बाइक को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर बाइक के पीछे में बैठे पंचराम बिंझवार की बाइक से गिरने से मौके पर ही मौत हो थी. पुलिस ने बाइक चला रहे बहादुर बिंझवार के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.