JanjgirChampa Teacher Notice : प्रायमरी स्कूल के प्रधानपाठक को DEO ने नोटिस जारी किया, शराब पीकर स्कूल आने पर मांगा जवाब, DEO ने कहा… जानिए क्या लिखा नोटिस में…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के अमोरा गांव के प्रायमरी स्कूल के प्रधानपाठक लोकपाल बर्मन को DEO ने नोटिस जारी किया है. DEO का कहना है कि जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. इससे पहले, अकलतरा BEO ने भी प्रतिवेदन भेजा है.



दरअसल, अमोरा गांव की सरपंच सुधा सिंह ने कलेक्टर, डीईओ समेत अन्य अधिकारी से की थी कि प्रायमरी स्कूल के प्रधानपाठक लोकपाल बर्मन, शराब पीकर स्कूल आते हैं. इससे स्कूल के बच्चे परेशान हैं और पढ़ाई प्रभावित हो रही है. सरपंच ने प्रधानपाठक को हटाने की मांग की है. इस मामले में DEO अश्विनी भारद्वाज ने प्रधानपाठक को नोटिस जारी किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!